बाजारों में चेकिंग करेंगे अधिकारी गाजियाबाद। कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद इस पर आने वाली शिकायतों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन भी किया गया है। प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम में खाद्य सुरक्षा विभाग और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी शामिल किए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि ओवर रेटिंग के मामलों में टीम मौके पर जाकर कार्यवाही करेगी। शुक्रवार को विजयनगर में आटा निर्धारित मूल्य से महंगा बेची जाने पर टीम ने कार्यवाही की। इस संबंध में विक्रेताओं को भी रेट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए जाएंगे।
बाजारों में जांच करेंगे अधिकारी