एक तरफ नगर निगम अवैध यूनिपोल को काटने की कार्रवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ ‘विज्ञापन माफिया’ गुपचुप यूनिपोल लगा रहे हैं। बृहस्पतिवार को सिद्धार्थ विहार न्यू लिंक रोड़ किनारे एक फर्म ने अवैध रूप से तीन यूनिपोल लगा दिए। बड़े वाहन में कई अन्य यूनिपोल भी लगाने के लिए लाए गए थे। सूचना पर नगरायुक्त ने विज्ञापन विभाग की टीम को भेजा तो उन्हें देख यूनिपोल लगाने वाले भाग खड़े हुए। नगर निगम ने उनके तीन यूनिपोल काटकर जब्त कर लिए हैं। अब एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि विजयनगर जोन के सिद्धार्थ विहार में कुछ व्यक्ति गाड़ी में यूनिपोल लेकर आए हैं और कई जगह पर बिना अनुमति यूनिपोल लगा चुके हैं। अब जल निगम कार्यालय के सामने वाले मार्ग पर यूनिपोल लगाया जा रहा है। उन्होंने विज्ञापन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पाया कि सिद्धार्थ विहार स्थित डीपीएस चौराहे पर गाड़ी संख्या यूपी-14ईटी-2275 में पुराने यूनिपोल भरे हुए हैं। एक अन्य व्यक्ति यूपी-14बीवी-5275 नंबर की कार लेकर खड़ा है। निगम की टीम को देखकर वह लोग यूनिपोल से लदी गाड़ी को फिर कार सवार युवक गाड़ी लेकर भाग गए। जांच में पाया गया कि इन्हीं लोगों ने इस मार्ग पर यूनिपोल अवैध रूप से लगाए थे। निगम की टीम ने उन्हें हटवाकर जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि अवैध यूनिपोल लगाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ी नंबरों के आधार पर उन्हें ट्रेस कराया जाएगा।
अवैध यूनिपोल लगा रहे थे, निगम की टीम पहुंची तो कार छोड़ भागे